खेतड़ी (झुंझुनू).स्वामी विवेकानंद के खेतड़ी आगमन के दिवस को विरासत दिवस के रूप में मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम और विरासत दिवस समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्रभात फेरी से हुआ. सुबह 9 बजे आश्रम परिसर में क्षेत्र के 17 स्कूलों के दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए. 2 ट्रैक्टरों में स्वामी विवेकानंद और राजा अजीत सिंह की झांकी और गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. प्रभात फेरी रामकृष्ण मिशन से शुरू होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी,अजीत अस्पताल होते हुए वापस रामकृष्ण मिशन पर जाकर खत्म हुई.