राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू की 4 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना - Panchayat elections Jhunjhunu News

पंचायत चुनाव के इस चरण में 15 मार्च को होने वाले चुनाव में जिले की केवल 4 पंचायत में ही चुनाव होने हैं. इसमें सिंघाना पंचायत समिति की 4 पंचायतों में ना तो आरक्षण बदला था और ना ही कोई गांव या वार्ड घटाया या जोड़ा गया था. इसलिए वहां चुनाव करवाने के लिए प्रशासन ने आज मतदान दलों को रवाना किया.

Panchayat elections Jhunjhunu News
4 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

By

Published : Mar 14, 2020, 3:30 PM IST

झुंझुनू.जिले के नवलगढ़ पंचायत समिति की पंचायतों को छोड़कर अन्य सभी में प्रशासक लगे हुए हैं. अब 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव में भी झुंझुनू जिले की केवल 4 पंचायतों में चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की तैयारी उसी तरह से पूरी करनी पड़ रही है, और इसमें अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी आदि के लिए जगह तय करना, वाहनों का अधिग्रहण किया गया और आज मतदान दलों को सरपंच उप सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव करवाने के लिए रवाना किया गया.

4 पंचायतों में चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

पढ़ें-कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत

चुनावी मोड में कर्मचारी और अधिकारी

इसी के तहत शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार को पहले ईवीएम के संचालन के लिए मत पत्रों तथा सील आदि की जानकारी दी गई. जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों ने पहले विधानसभा, लोकसभा, विधानसभा में मंडावा का उपचुनाव, नवलगढ़ पंचायत समिति की पंचायतों के चुनाव तथा अब इस दौर की पंचायतों के चुनाव करवाने हैं. यानी प्रशासन और कर्मचारी लगातार चुनावी मोड में रहे हैं, हालांकि अब भी पंचायत राज में 11 पंचायत समितियों उनके ग्राम पंचायतों, जिला परिषद के चुनाव होने बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details