झुंझुनू.जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तृतीय चरण के मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. जहां सिंघाना पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए 139 मतदान केंद्र, खेतडी पंचायत समिति के 29 वार्डो के लिए 278 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए.
शाम 5 बजे तक यह रहा मतदाता प्रतिशत
दो ब्लॉकों की पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक 07.33 प्रतिशत, 12 बजे 20.52 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 42.07 प्रतिशत रहा. शाम 5 बजे तक लगभग 58.26 प्रतिशत मतदान हुआ। सिंधाना पंचायत समिति में लगभग 63.27 प्रतिशत, खेतड़ी में 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ेंःजयपुर : सरकार के आदेश के बाद भी कंटेनमेंट जोन में नहीं लग रहा Lockdown...
यह रहा मतदान प्रतिशत
खेतड़ी पंचायत समिति के ग्राम दलेलपुरा की राउमावि में सुबह 10.40 बजे बूथ संख्या 747 में से 24 मत, वहीं बूथ संख्या 98 में 614 मतों से 75 डाले गए. हरड़िया की शहीद मोहर सिंह काजला की राउमावि में सुबह 11 बजे बूथ संख्या 120 में 747 मतों में से 100, बूथ संख्या 118 में से 855 मतों में से 80, बूथ संख्या 119 में से 739 मतों में से 72 वोट पड़े. बबाई ग्राम पंचायत में 98 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल और 87 वर्षीय खातुन ने राउमावि में वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाई.
जिला कलेक्टर ने इस दौरान मतदान केंद्र पर उपस्थित अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए, एक मतदान केंद्र पर ज्यादा देर खड़े नहीं रहने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना रखने, अतिआवश्यक होने पर मास्क का वितरण करने और चुनाव प्रक्रिया को ईमानदारी से संपन्न करवाने निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने माकड़ो, तातीजा, देवता, जसरापुरा, खरखड़ा देवरान, बसई, मेहाड़ा जाटूवास, गौरीर, शिमला, मानोता कलां, सिंधाना, बसावता, पूहानियां, गाड़ा खेड़ा सहित कई गांवों के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया.
पर्यवेक्षक गोपाल राम बिरदा ने किया मतदान केन्द्रों का अवलोकन
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम रीपा बीकानेर ने मतदान दिवस को गड़ाणा खुर्द, बसावता, पुहानियां, सिंधाना, गोठड़ा, जसरापुर, रसूलपूर, लोयल के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। कई मतदान केन्द्रों पर लंबी, तो कही पर औषतन मतदाताओं की कतार लगी रही. वहीं कुछ मतदान केंद्र पर एक-दो मतदाता ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
मतदाताओं की दिखी लंबी कतारें तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
नागौर जिले की मकराना, परबतसर, कुचामन और नावां पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तृतीय चरण में मंगलवार को मकराना, परबतसर, कुचामन और नावां पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. पांच बजे तक 55.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया.
मतदान केंद्र पर कोविड-19 की पालना
बूंदी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तीसरे चरण में मंगलवार को केशोरायपाटन पंचायत समिति में 5 जिला परिषद सदस्य और 65 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पंचायत समिति केशोरायपाटन में औसत मतदान 58.10 प्रतिशत रहा. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की पालना करते हुए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बाड़मेर में 68.08 फीसदी मतदान
पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ. बाड़मेर जिले की 5 पंचायतों में 68.08 फीसदी मतदान हुआ. जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया. प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
पढ़ेंःसरकार किसानों की नहीं सुन रही, लेकिन अंबानी-अडानी के लिए बिछी रहती है लाल कालीन : हरीश चौधरी
बीकानेर में 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को बीकानेर जिले की खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. खाजूवाला में 64 फीसदी और पूगल में 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खाजूवाला और पूगल में 15-15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ. वहीं जिला परिषद की 5 सीटों के लिए भी मतदान हुआ. इससे पहले दो चरण के हुए चुनावों में जिला परिषद की 17 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. बीकानेर जिले में जिला परिषद की कुल 29 सीट है. मंगलवार को हुए मतदान के बाद 23 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं शेष 6 जिला परिषद सीटों और लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा.
अजमेर में तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में उत्साह की कमी
अजमेर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न रहा. अजमेर में मसूदा और जवाजा की निर्वाचन क्षेत्रों में 2 लाख 82 हजार 850 में कुल मतदाता है. इनमें से एक लाख 52 हजार 606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मतदान प्रतिशत 53.95 फीसदी रहा है, जोकि प्रथम चरण और द्वितीय चरण के चुनाव के मतदान आंकड़े से काफी कम है. मंगलवार को हुए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई है.
मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव 2020 के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में जिले में 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पहले चरण से ज्यादा है, लेकिन दूसरे चरण से इस बार 4 प्रतिशत कम है. हालांकि मतदान में पुरुषों के बराबर ही महिलाए भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. जिले में झोथरी और बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्य की 6 ओर पंचायत समिति सदस्यों की 42 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
प्रतापगढ़ में तीसरे चरण में 63.80 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण का चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में कुल 63.80 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट पंचायत समिति में हुआ, जहां 82.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ तीसरे चरण के चुनाव संपन्न करवाए गए हैं.
पढ़ेंःसीमा की 'रक्षा दीवार' BSF का आज स्थापना दिवस...बीकानेर में जवानों ने निकाली ऊंट परेड
झालावाड़ में 70.87 प्रतिशत मतदान
झालावाड़ में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए मंगलवार को पंचायत समिति अकलेरा में तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. तीसरे चरण के चुनाव के लिए अकलेरा पंचायत समिति में कुल 150 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां पर कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
झालावाड़ की पिडावा पंचायत समिति में मतदान के लिए कुल 214 केंद्र बनाए गए थे. जहां पर 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिड़ावा पंचायत समिति में सुबह 7:30 बजे तीसरे चरण के मतदान का दौर शुरू हुआ. पिड़ावा में प्रातः 10:00 बजे तक 16.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जो दोपहर 12:00 बजे तक 32.72 प्रतिशत तक पहुंचा. वहीं उसके बाद 3:00 बजे तक 52.72 प्रतिशत मतदान हुआ तथा 5:00 बजे तक मतदान 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ. ऐसे में अब पिड़ावा पंचायत समिति में कुल मतदान प्रतिशत सामने आ चुका है. जिसमें 63.35 प्रतिशत मतदान देखने को मिला है.