राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह, हल्की सर्दी ने रोकी सुबह के मतदान की रफ्तार - mandava election news

झुंझुनू की मंडावा विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. विधान सभा क्षेत्र में 259 बूथों पर मॉक पोल के बाद आमजन वोट डालने पहुंच रहे हैं. उप चुनाव होने के कारण बूथों पर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है.

झुंझुनू मतदान केंद्र, jhunjhunu Polling stations

By

Published : Oct 21, 2019, 10:27 AM IST

झुंझुनू. मंडावा सीट पर उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. इससे पहले पोलिंग पार्टियों की ओर से सुबह 5:30 बजे मॉक पोल किया गया और एजेंटों के हस्ताक्षर करवाए गए. शुरुआती 2 घंटे में करीब 5 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान है.

मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे बढ़ रही है भीड़

वहीं इलाके में हल्की सर्दी होने की वजह से बूथों पर मतदाताओं का कम ही आना हुआ, लेकिन समय बढ़ने के साथ मतदान में गति देखने को मिल रही है. यहां पर भाजपा की सुशीला सीगड़ा और कांग्रेस की रीटा चौधरी के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, अन्य सात उम्मीदवार भी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं.

पढ़ें: हैंडबॉल एकेडमी को लेकर गहलोत के दो मंत्री आमने- सामने, बामनिया बोले डोटसरा सीकर ले गए..... मैं वापस बांसवाड़ा लाऊंगा

बता दें कि, विधानसभा उप चुनाव के तहत जनता को अपना नया विधायक चुनने के लिए करीब 11 घंटे का समय दिया गया है. ताकि लोग अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से निर्धारित समय तक वोट डालने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details