खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में रविवार को पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन के सचिव आत्मा निष्ठा नंद ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पोलियों की दो बूंद है अमृत के समान है. आत्मा निष्ठा नंद ने कहा कि 1995 से सरकार निरंतर पोलियों अभियान चला रही है. बच्चों को विकलांग होने से रोकने के लिए हर माता-पिता को पोलियों बूथ पर जाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलानी चाहिए.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 लाख 89 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
पोलियों अभियान का शुभारंभ करते हुए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने सेक्टर अधिकारी डॉ. मधुसूदन के साथ हर पोलियों बूथ का निरीक्षण किया और वैक्सीन कैरियर को धूप से बचाए रखने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बूथ के हर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि खेतड़ी उपखंड में 202 बूथ पर 20 हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.