राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सुल्ताना में तम्बाकू उत्पाद पर की कार्रवाई - sultana

झुंझुनू के सुल्ताना में लॉकडाउन के चलते भी तम्बाकू उत्पाद की बिक्री और कालाबाजारी की जा रही है. जिसकी शिकायतें लगातार उपखण्ड प्रशासन को मिल रही है. जिसके बाद एक दुकानदार के पास मिले तंबाकू उत्पाद को नष्ट किया गया.

rajasthan news, jhunjhnu news, तंंबाकू उत्पाद
सुल्ताना में तंबाकू उत्पाद पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2020, 6:33 PM IST

सुल्ताना (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना में लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से मिल रही तम्बाकू उत्पाद की बिक्री और कालाबाजारी की शिकायत के बाद उपखण्ड प्रशासन ने नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड की देखरेख में टीम सुल्ताना ने कार्रवाई की.

सुल्ताना में तंबाकू उत्पाद पर पुलिस ने की कार्रवाई

बस स्टैंड स्थित परचून की एक दुकान से जांच के दौरान टीम को तम्बाकू उत्पाद, बीड़ी और सुगंधित सुपारी मिली. जिसको टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया. नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड ने बताया कि सुल्ताना में लगातार तम्बाकू उत्पाद और पान मसालों की सुल्ताना में बिक्री और कालाबाजारी की प्रशासन को शिकायत मिल रही थी.

पढ़ें-झुंझुनूः महिला से ज्यादती करने का मामला, आरोपी पार्षद ने थाने में किया सरेंडर

इस दौरान दुकानदार के पास मिले तम्बाकू उत्पाद को नष्ट करवाते हुए पाबंद किया गया है. इस कार्रवाई से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. सुल्ताना पटवारी अनिल बड़सरा ने बताया कि सभी दुकानदारों को दुकान में रेटलिस्ट चस्पा करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए दुकान पर 5 से अधिक ग्राहकों की भीड़ नही हो इसके लिए भी पाबंद किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details