सुल्ताना (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना में लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से मिल रही तम्बाकू उत्पाद की बिक्री और कालाबाजारी की शिकायत के बाद उपखण्ड प्रशासन ने नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड की देखरेख में टीम सुल्ताना ने कार्रवाई की.
बस स्टैंड स्थित परचून की एक दुकान से जांच के दौरान टीम को तम्बाकू उत्पाद, बीड़ी और सुगंधित सुपारी मिली. जिसको टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया. नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुंड ने बताया कि सुल्ताना में लगातार तम्बाकू उत्पाद और पान मसालों की सुल्ताना में बिक्री और कालाबाजारी की प्रशासन को शिकायत मिल रही थी.