झुंझुनू.हरियाणा से लगती हुई बॉर्डर की सीमाएं, खाड़ी देशों में अनेक लोगों के काम करने की वजह से अपराध कम करने के मामले में झुंझुनू पुलिस की भी अपनी प्राथमिकताएं है. यही कारण है कि पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ झुंझुनू जिला पुलिस ने भी अपनी प्राथमिकताएं साल 2020 के लिए तय की हैं. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अपनी प्राथमिकताएं प्रेस के साथ साझा करते हुए कहा कि हम साल 2020 में इन पर काम करेंगे और राज्य मुख्यालय की प्राथमिकताएं पूरी करने के साथ-साथ जिले की विशेष जरूरतों वाली इन प्राथमिकताओं को भी पूरा किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ झुंझुनू पुलिस ने भी तय की साल 2020 की प्राथमिकताएं - संपत्ति संबंधी अपराध
साल 2020 का आगमन हो चुका है और इसके साथ ही पुलिस के सामने अपराध को लेकर कई तरह की चुनौतियां भी सामने आने वाली हैं. अपराधी क्राइम करने में नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं और संपराध के सागठित अथ-साथ साइबर क्राइम का नया फंडा भी पुलिस के लिए जी का जंजाल बन रहा है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से साल 2020 की प्राथमिकताओं के अलावा झुंझुनू पुलिस ने भी अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली है.
झुंझुनू पुलिस ने तय की साल 2020 की प्राथमिकताएं
पढ़ें- झुंझुनूः खेतड़ीनगर थाना पुलिस ने गरीबों में बांटे कंबल
जिला पुलिस की यह होगी प्राथमिकताएं
- टॉप 10 उद्घोषक मफरूर और स्थाई वारंटी संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में अत्यधिक कार्रवाई करना
- संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ करना और संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान में बरामदगी की प्रतिशत में अत्यधिक वृद्धि करना
- जिले के पुलिस अनुसंधान अधिकारियों को साइबर क्राइम संबंधी अपराधों के बारे में ट्रेनिंग दिलवाकर साइबर क्राइम संबंधी अपराधों के अनुसंधान में दक्ष बनाना