राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के बहुचर्चित हत्याकांड का पुलिस ने कर दिया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस ने उदयपुरवाटी क्षेत्र में गत दिनों हुए एक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ब्लाइंड माने जा रहे मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2019, 11:51 PM IST

झुंझुनू. सीकर के तिवारी की ढाणी के युवक विक्रमजीत शर्मा की हत्या का झुंझुनू जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही हत्या के आरोपी युवक तंवरजी की कोठी वार्ड नंबर 11 उदयपुरवाटी निवासी ओमप्रकाश सैनी उर्फ बॉबी गिरफ्तार भी कर लिया है. गौरतलब है कि रविवार को उदयपुरवाटी में एक युवक का शव मिला था.

पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मृतक युवक का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह से कुचला हुआ था. ताकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सके. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा किया था. इस दौरान आस-पास जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो एक आईडी कार्ड मिला और इसके आधार पर युवक की शिनाख्त हो सकी थी.

ढाई साल बाद मिले थे और कर दी हत्या

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक 3 साल पहले अच्छे दोस्त रहे और एक लड़की को लेकर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई थी. इसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए थे और इसके बाद इन ढाई साल के दरमियान कभी नहीं मिले थे. पुलिस के अनुसार गत रविवार को यह दोनों वापस मिले और एक जगह बैठकर शराब पी.

इसी दौरान पुरानी बात को लेकर वापस विवाद हो गया और आरोपी युवक ने मृतक के सिर पर बोतल की मार दी. इससे मृतक बुरी तरह से घायल हो गया. उसके बाद पत्थरों से वार कर हत्या कर दी. फिर मुंह पर भी पत्थरों से वार किए गए. इसके बाद पुलिस पर इस मामले को जल्द खोलने को लेकर खासा दबाव था.

कई तरह के एंगल से जांच कर रही थी पुलिस

युवक के बैग से बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए 2000 के नकली नोट भी मिले थे. ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी हत्याकांड का खुलासा करने में लगी थी कि कहीं लूट के लिए तो मर्डर नहीं हुआ है. आरोपी युवक कुछ समय पहले तक मृतक के संपर्क में भी नहीं था और इसलिए पुलिस को उसे राउंड अप करने में भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

उनकी आपस में बातचीत भी नहीं होती थी. इसलिए मोबाइल कॉल रिकॉर्ड भी जांच की दिशा को आगे नहीं बढ़ा पा रहा था. बाद में सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को दोनों साथ दिखाई दिए और उसके बाद ही पुलिस ने पूरा ध्यान इसी दिशा में केंद्रित करते हुए इस मामले में आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details