राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने होटल पर दी दबिश, संदिग्ध अवस्था में होटल संचालक सहित 5 गिरफ्तार - पुलिस ने होटल पर दी दबिश

झुंझुनू जिले में पुलिस ने एक होटल पर कार्रवाई की (Police raided hotel in Jhunjhunu) है. पुलिस ने यहां से होटल संचालक समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Police raided hotel in Jhunjhunu
Police raided hotel in Jhunjhunu

By

Published : Jan 3, 2023, 7:34 PM IST

खेतड़ी थानाधिकारी विनोद सांखला

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के सिनेमा रोड (hotel operator arrested in suspicious condition) स्थित एक होटल पर अनैतिक कार्यों की सूचना पर दबिश देते हुए होटल संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन पर नववर्ष को देखते हुए अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र के होटलों व रेस्टोरेंट पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.

मुखबिर की सूचना कार्रवाई:उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि कस्बे के सिनेमा रोड स्थित एक होटल पर कुछ युवक युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं. सूचना पर मय जाप्ते के होटल पर दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस को संदिग्ध अवस्था में पांच युवक तथा चार युवतियां मिली. कार्रवाई के दौरान पूछताछ करने पर वहां मिले युवक पुलिस से जिद बहस करने लगे.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पति-पत्नी का आपसी विवाद बना मौत का कारण

इस पर पुलिस ने होटल संचालक डुमोली निवासी ओमपाल पुत्र बहादुरमल (Police raided hotel in Jhunjhunu) गुर्जर, आशीष कुमार पुत्र राम किशन कुमावत निवासी नानूवालीबावड़ी, नदीम पुत्र मोहम्मद शब्बीर तालाब का मोहल्ला खेतड़ी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- भीलवाड़ा में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, आरोपी को पेड़ से बांध ग्रामीणों ने की पिटाई

इसी प्रकार अमन पुत्र बजरंग लाल कुमावत निवासी चिरानी, नरेंद्र पुत्र मदनलाल योगी निवासी बांसियाल, नरेश पुत्र बुल्ला राम गुर्जर निवासी तातीजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं युवतियों को पूछताछ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. अवैध गतिविधियों में लिप्त होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की ओर से आगे कहा गया कि अन्य होटल व रेस्टोरेंटों में भी कार्रवाई होगी, जिसकी मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सूची तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details