राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने मारा छापा, सट्टा खिलाते पांच आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद - recovered goods worth millions

आईपीएल शुरू होने के साथ ही जिले में सट्टे का कारोबार तेज हो गया है. ऐसे में सटोरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने सट्टेबाजी करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 19 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक एलसीडी और सेटटॉप बॉक्स भी बरामद हुआ है.

Five accused arrested for betting
सट्टा खिलाते पांच आरोपियों का किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 9:07 PM IST

झुंझुनू. आईपीएल शुरू होने के साथ जिले में सट्टे का कारोबार भी तेजी से फलफूल रहा है. ऐसे पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. जिले के कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने युवा पीढ़ी को सट्टे के मकड़ जाल से निजात दिलाने के लिए पुलिस को सटोरियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत कार्रवाई में सूरजगढ़ कस्बे में सटोरियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखो रुपयों का सामान बरामद किया है.

सट्टा खिलाते पांच आरोपियों का किया गिरफ्तार

डीवाईएसपी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में चिड़ावा पुलिस ने बीती रात सूरजगढ़ के वार्ड 18 में एक मकान में चल रहे सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मकान में दबिश देकर आईपीएल में बैंगलोर और पंजाब के मैच पर सट्टा खिला रहे चूरू जिले के राजगढ़ निवासी भरत, मुकेश, राजकुमार, मनीष और हमीरवास थाना इलाके के हरपालू क्षेत्र के राजवीर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: ऑपरेशन 'AAG' के तहत अवैध हथियारों के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल, 3 लेपटॉप, एक एलसीडी, सेटटॉप बॉक्स और लाखों रुपयों का सट्टे का हिसाब जब्त किया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सट्टे के कारोबार को खत्म करने के लिए अन्य सटोरियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर रही है.

अलवर अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने सिरमोली गांव के पास एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details