झुंझुनू. आईपीएल शुरू होने के साथ जिले में सट्टे का कारोबार भी तेजी से फलफूल रहा है. ऐसे पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है. जिले के कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने युवा पीढ़ी को सट्टे के मकड़ जाल से निजात दिलाने के लिए पुलिस को सटोरियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत कार्रवाई में सूरजगढ़ कस्बे में सटोरियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखो रुपयों का सामान बरामद किया है.
डीवाईएसपी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में चिड़ावा पुलिस ने बीती रात सूरजगढ़ के वार्ड 18 में एक मकान में चल रहे सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मकान में दबिश देकर आईपीएल में बैंगलोर और पंजाब के मैच पर सट्टा खिला रहे चूरू जिले के राजगढ़ निवासी भरत, मुकेश, राजकुमार, मनीष और हमीरवास थाना इलाके के हरपालू क्षेत्र के राजवीर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: ऑपरेशन 'AAG' के तहत अवैध हथियारों के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार