राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित, 46 बच्च सम्मानित - पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह

झुंझुनू में रविवार को पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 46 बच्चों को सम्मानित किया गया. जहां बच्चों को जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से नैतिक शिक्षा और महापुरुषों के चरित्र संबंधी पुस्तकों का एक-एक सेट भी प्रदान किया गया.

पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह, Police jawan children honor ceremony
पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित

By

Published : Dec 27, 2020, 2:01 PM IST

झुंझुनू. जिले में रविवार को पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह रिजर्व पुलिस लाइन में रखा गया. जिनके कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को सम्मानित किया गया. एक निजी बैंक की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से बच्चों को प्रशस्ति पत्र ज्ञानवर्धक पुस्तकें और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस जवान के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित

संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को यदि सही मार्गदर्शन मिल जाए, तो वे कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे ने उन्हें उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ संस्कार वाली शिक्षा दिए जाने की जरूरत है. उसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रतिभावान छात्रों को नैतिक शिक्षा और महापुरुषों के चरित्र संबंधी पुस्तकों का एक-एक सेट भी प्रदान किया गया.

पढे़ं-राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- मिनी बस में जितने MLA आते हैं, अगली बार कांग्रेस के उतने भी नहीं आएंगे

46 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

इस कार्यक्रम में कुल 46 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा के साथ-साथ जिले के सभी पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में ही पुलिस के मुख्य आरक्षी गजेंद्र सिंह के पुत्र निकित गिल की ओर से पुलिस पब्लिक एप सौंपा गया. जिला पुलिस की ओर से इस ऐप का परीक्षण कर समस्याओं के समाधान के लिए उपयोग में लेने की योजना है और इसके ऊपर कार्य करना शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details