झुंझुनू.शहर में रविवार को गांधी चौक पर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को पुलिस की ओर से सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. झुंझुनू पुलिस ने अनूठी पहल शुरु की है जिससे कि लोग यातायात नियमों का पालन के लिए प्रेरित हो सके. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रविवार को झुंझुनू के गांधी चौक में 'I AM SAFE' अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. आई एम सेफ अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. पुलिस यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों के फोटो सोशल मीडिया पर टैग करेगी.
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस अभियान को शुरू करने के पीछे मंशा यही है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएगा, उसे पुलिसकर्मी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं, चालको से यह संकल्प भी लिया जाएगा कि वह भविष्य में भी यातायात नियमों का पालन करेगा. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को भी प्रेरित करेगा.