राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 1 लाख 62 हजार रुपए से भरा बैग पार होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता

झुंझुनू में 3 दिन पहले एक बुजुर्ग का 1 लाख 62 हजार से भरा बैग पार होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें में चोर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं पीड़ित बुजुर्ग ने भी अपने बैग का सत्यापन किया है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news

By

Published : Oct 7, 2019, 3:27 PM IST

झुंझुनू. शहर के निजी बस स्टैंड से गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग का 1 लाख 62 हजार से भरा बैग पार होने के मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फूटेज लगी है.समें बैग पार करने वाला चोर साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज एक दुकान से मिले हैं. वहीं पीड़ित बुजुर्ग ने अपना बैग भी पहचान लिया है.

रुपए से भरा बैग लेकर फरार होने में सीसीटीवी फुटेज आए सामने

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सत्यनारायण शर्मा चिंचड़ोली से झुंझुनू पहुंचा था. जहां उसने ऑटो किया और रोड नंबर 1 पर विदेशी करेंसी बदलवाने के लिए पहुंचा. जिसमें उसने 72 हजार रुपए बदलवा कर थैले में रख लिए. इसके बाद वह ऑटो से गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आया. यहां पर 95 हजार निकलवाए.

पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके बाद बुजुर्ग पैदल ही पुराना बस स्टैंड तक पहुंचा और सब्जी और फल खरीद कर थैले में डाल दिए. यहां से वापस गांव जाने के लिए वह ऑटो से नया निजी बस स्टैंड पहुंचा, इस बीच पानी पीने के लिए उसने थैला साइड में रखा और पास ही प्याऊ पर चला गया. लेकिन, जब वह वापस आए तो बैग गायब था.

अभय कमांड के कैमरे नहीं आए काम
पुलिस के पास मामला पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन, सड़क निर्माण कार्य की वजह से केबल कट होने से कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे. यह कैमरे जिला प्रशासन की ओर से लगाए हुए थे.

यह भी पढ़ें- लापरवाही की हद हो गई : शिक्षा विभाग ने मृत प्रधानाचार्य का ही कर दिया तबादला

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से निजी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चोर बैग लेकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है. वहीं पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details