राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेतड़ी : नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म मामला

नाबालिग से दुष्कर्म कर घटना का वीडियो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने मामला दर्ज होने के 10 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खरखड़ा की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2019, 11:35 PM IST

खेतड़ी(झुंझुनूं). जिले की खेतड़ी पुलिस को नाबालिग से दुष्कर्म कर घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के 10 घंटो में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी विक्रम गोठवाल का पीछा कर उसे खरखड़ा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वहीं फोटोग्राफ व वीडियो उपकरणों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.

नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार

डीएसपी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि खेतड़ी थाने में पीड़िता ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि मेहाड़ा गुर्जरवास के विक्रम गोठवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव यादव के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी के बारे में साक्ष्य जुटाए और उसके संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निजामपुर मोड़ पर खड़ा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी खरखड़ा की ओर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

कर्नाटक में मंत्रिमंडल की शपथ हो जाने दीजिए, फिर नया 'मिशन' भी शुरू करेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम का होगा सम्मान
दुष्कर्म के आरोपी को मामला दर्ज होने के 10 घंटे में ही पकड़ने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में खेतड़ी थानाधिकारी शीशराम मीणा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव, पंकज कुमार, महेश कुमार, विजेन्द्र, राजवीर, भैरुसिंह शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने टीम को नकद राशि देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details