राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे भर्ती और डिफेंस एकेडमी खोलने के नाम पर 38 लाख की ठगी, आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस ने शुक्रवार को 38 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रेलवे भर्ती और डिफेंस एकेडमी में अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की थी. पूर्व में पुलिस आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

38 लाख की ठगी करने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार, Thugs arrested from Hapur
38 लाख की ठगी करने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 2:09 PM IST

झुंझुनू. डिफेंस एकेडमी की आड़ में रेलवे में भर्ती कराने में मकान मालिक को पार्टनर बनाकर 32 लाख रुपए की ठगी करने के एक और आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वर्ष 2018 में यूपी से आए कुछ लोगों ने रोड नंबर 3 पर एक व्यक्ति का मकान किराए पर लिया और वहां डिफेंस एकेडमी खोली.

38 लाख की ठगी करने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार

इसके बाद उसमें अच्छे मुनाफे का लालच देकर उन्होंने मकान मालिक को भी पार्टनर बना लिया और उससे करीब 6 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद भर्ती के नाम पर कई युवकों से भारी रकम लेकर यह फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू हुई और शुक्रवार को इस मामले में बदसीयाना हापुड़ निवासी वतन ठाकुर उर्फ राजीव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें-राजसमंद: गिरफ्तार आरोपी ने जमानत पर छूटते ही फिर उसी युवक को पीटा, कांकरोली में 3 दिन में दूसरी वारदात

दरअसल 2018 में तीन युवकों ने शहर के रोड नंबर 3 पर डिफेंस एकेडमी खोलने के लिए अजय बुडानिया का मकान 1 लाख में किराए पर लिया. उन्होंने कुछ समय बाद अच्छे मुनाफे का झांसा देकर बुडानिया को पार्टनर बनाने की बात कही और उससे 6 लाख से ज्यादा रुपये ले लिए. इसके बाद इन युवकों ने रेलवे में अच्छी पहचान का हवाला देकर सहायक स्टेशन मास्टर और टीसी की भर्ती कराने के नाम पर 12 युवकों से 32 लाख रुपये लिए. ऐसे में कुल मिलाकर आरोपी 38 लाख रुपए की ठगी कर चुका था.

पढ़ें-टोंक में 10 लाख के डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस बीच 17 मई 2018 की रात को अचानक सभी युवक फरार हो गए. 2 सप्ताह तक कोई पता नहीं चलने पर अजय बुडानिया ने 1 जून 2018 को मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने पिछले साल जिंद हरियाणा निवासी अभिषेक उर्फ मोतीलाल और हुलाहेड़ी सोनीपत निवासी मनिंद्र राणा को गिरफ्तार किया था. जबकि फरार वतन ठाकुर को पकड़ने के लिए कोतवाली के एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम हापुड़ पहुंची और आरोपी को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर किया गया. टीम में हेड कांस्टेबल धर्मपाल सिंह, कांस्टेबल गंगाराम, दिनेश कुमार, कमल कुमार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details