सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड-19 के लॉकडाऊन के दौरान झुंझुनू की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमे उसने शराब ठेके में पार्टनरशिप का दबाव बना लगातार मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाली सक्रीय गैंग RBM के सरगना सहित सात सदस्यों और एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने में सफलता प्राप्त की है.
RBM गैंग के सरगना सहित 7 सदस्य गिरफ्तार बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आई RBM गैंग एक बड़ी आपराधिक गैंग है, जो शराब ठेकेदारों से शराब की दुकानों में हिस्सेदारी की मांग करती है. साथ ही हिस्सेदारी नहीं मिलने पर मारपीट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत पैदा करती है.
पढ़ेंः12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में मिलेगा प्रवेश
पुलिस ने RBM गैंग के सरगना पिचानवां गांव निवासी राकेश झाझड़िया, पिचानवां के ही विकास जांगिड़ उर्फ भैरु, लाखु के कैलाश यादव उर्फ मिंटू, धिंधवा के आशीष पायल, झेरली के सुनील शेखावत, ढक्करवाला के सौरभ उर्फ कृष्ण कुमावत और चूरू के राजगढ़ थाना इलाके के लम्बोर के अमित राजपूत को गिरफ्तार किया है.
बता दें की गत अप्रेल माह में 14 तारीख को चिड़ावा रोड पर होटल संचालक रघुनाथपुरा के बलवान सिंह जाट के साथ बोलेरो केम्पर और बाइक पर आए बदमाशों ने लाठी डंडों से मारपीट की थी. वारदात के अगले दिन फिर आरोपियों ने उसके होटल पर दुबारा से आकर शराब ठेके में हिस्सेदारी की मांग की और मना करने पर दुबारा मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दहशत फैला कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मारपीट के मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिसोदिया गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने की सशर्त अनुमति
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के कई आपराधिक मामले हैं, चिड़ावा पिलानी थानों में भी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो बार मारपीट की वारदातों को अंजाम देने के बाद भी आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने के प्रयास मे जुटे थे. इसके लिए हथियार खरीदने के प्रयास भी कार रहे थे लेकिन वे इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लेगी.