राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पुलिस और महिला बाल विकास विभाग ने छात्राओं की दी आत्मरक्षा की जानकारी

झुंझुनू के खेतड़ी नगर की सैंट्रल अकेडमी नं. 2 स्कूल में बुधवार को पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकारियों ने महिला हितों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और महिलाओं का समाज में महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए हौंसला बढ़ाया.

Women and Child Development Department jhunjhunu, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम झुंझुनू, झुंझुनू ,

By

Published : Sep 11, 2019, 10:57 PM IST

खेतड़ी(झुंझुनू).जिले के खेतड़ीनगर की सैंट्रल अकेडमी नं. 2 स्कूल में बुधवार को पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी गौरव यादव थे.

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक विप्लव न्यौला, डीएसपी मोहम्मद अयूब खान, बीडीओ शशिबाला, विशाल वत्स, सीडीपीओ विनिता श्रीवास्तव, बीसीएमओ हरीश यादव, राआउमावि प्रधानाचार्य माया सागवान, खेतड़ी थानाधिकारी शिशराम मीणा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव, रमाकांत वर्मा मौजूद थे. जबकि अध्यक्षता सैंट्रल अकेडमी प्रधानाचार्य अमिता वत्स ने की.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी : 50 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए करवा दी खुद की हत्या...राजस्थान पुलिस का खुलासा

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी गौरव यादव ने कहा कि बालिकाओं ने हर क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की है, उन्होंने कहा कि सतर्क रहकर आगे बढऩा चाहिए. समाज में अनेक प्रकार की गलत अवधारणाए फैली हुई है, जिसको लेकर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर समाज में फैली अवधारणाओं को बदलना होगा और अपना मुकाम हासिल करने के लिए आगे बढऩा होगा. देश के संविधान में महिला सुरक्षा के लिए अनेक प्रकार के कानुन बने हुए है इन कानुनी नियमों के प्रति जागरूक होकर अपनी सुरक्षा के लिए उपयोग करना चाहिए.

एसपी ने महिलाओं से कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और पुलिस की सहायता ले. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना है. अभियान चलाने के बाद महिलाओं में जागृती आई है. वे अपनी समस्याएं सिधे पुलिस को बताने में कोई संकोच नहीं करें. जैसे नवलगढ़ में कुछ असमाजिक युवकों के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत की थी जिसके बाद उन पर तुरंत कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें भी महिलाएं अपनी शिकायत भेज सकती है. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उनके प्रति जागरूक होकर उनका लाभ उठाने की सलाह दी. महिलाओं की आईकन माने जाने वली बीडीओ शशिबाला ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो 1098 पर कॉल करके सूचित करें.

पढ़ें:राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस

उन्होंने कहा कि अगर वहा से कोई सहायता नहीं मिले तो मुझे अवगत करवाए. आपकी हर समस्या का समाधान शिघ्र किया जाएगा. डीएसपी मोहम्मद अयूब ने स्वागत भाषण दिया. थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया. प्रधानाचार्य अमिता वत्स ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती प्रदान की. कार्यक्रम में क्षेत्र की करीब डेढ दर्जन स्कूलों के बच्चों, संस्था प्रधान व महिलाओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details