राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ मिलकर मोदी का मनाया बर्थ डे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिवस जिले के चिड़ावा कस्बे में धूमधाम से मनाया गया. सेवा सप्ताह अभियान के तहत नगर संयोजक रविकांत शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों के साथ पीएम मोदी का जन्मदिवस मनाया.

birthday celebrated with children, Jhunjhunu news, झुंझुनू खबर

By

Published : Sep 17, 2019, 11:51 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिवस जिले के चिड़ावा कस्बे में धूमधाम से मनाया गया. सेवा सप्ताह अभियान के तहत नगर संयोजक रविकांत शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कच्ची बस्तियों में जाकर वहां के बच्चों के साथ पीएम मोदी का जन्मदिवस मनाया.

बच्चों के संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस

इस दौरान मंगलवार देर शाम गौशाला रोड स्थित सेवा केंद्र के बाहर 69 दीप जलाकर मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान महेंद्र मोदी, अशोक शर्मा, प्रकाश रोहिला, नरेश सैनी, प्रवीण लाटा, पार्षद प्रतिनिधि मदन डारा, हुक्मीचंद ढाणीवाला समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में क्लेम का बड़ा खेल, जल्द होगी कार्रवाई

वहीं, सुल्ताना में भी पीएम मोदी का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान सेवा सप्ताह के तहत बस स्टैंड पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान भाजपा नेता बबलू चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, जिला मंत्री सुनील लांबा, सुल्ताना मंडल अध्यक्ष आशु सिंह शेखावत, केहरपुरा सरपंच प्रदीप झाझड़िया, भाजपा नेता बलजीत शर्मा समेत कई लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details