झुंझुनू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को चूरू में बड़ी सभा कर शेखावाटी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसकी तैयारी के लिए चूरू के सीमावर्ती जिलों में भाजपा नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए बैठकें कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने साथ अधिक संख्या में लोगों को लाने क लिए कहा जा रहा है.
इसी सिलसिले में झुंझुनू में भी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाग लेने आए पूर्व मंत्री व चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यहीं से भाजपा लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. शेखावाटी में अब तक हुई सभाओं में यह सबसे बड़ी सभा होगी और ऐतिहासिक रूप से लोग मोदी को सुनने आएंगे.