चिड़ावा (झुंझुनू). कस्बे के निकट देवरोड़ गांव की सरकारी स्कूल के खेल मैदान में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी गंभीर घायल हो गया. जिसे 108 एम्बुलेंस नरहड़ की सहायता से चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लेकर आया गया तथा चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर अनिल लांबा ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
मंगलवार को करीब 5 बजकर 50 मिनट पर 108 एम्बुलेंस नरहड़ पर फोन आया कि गांव देवरोड़ में चल रही प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी गंभीर घायल हो गया है. 108 एम्बुलेंस के ईएमटी धनश्याम मंडावरिया एवं पायलेट बृजेश सैनी सूचना के पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे गए. घायल खिलाड़ी को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लेकर आया गया तथा यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.