सूरजगढ़ (झुंझुनू).प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से काफी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने प्रदेशभर में विशेष अभियान ऑपरेशन 'बेखौफ आवाज' चला रखा है. इस अभियान के जरिए पुलिस लोगों को महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जागरूक कर रही है.
रविवार को आवाज अभियान के तहत पिलानी पुलिस ने काजड़ा गांव के विवेकानंद पब्लिक सीनियर स्कूल प्रांगण में विशेष बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता महिला सरपंच मंजू तंवर ने की.बैठक में ASI ऋषिपाल सिंह और बीट कॉन्स्टेबल बौदूराम मीणा ने महिलाओं को आत्मरक्षा, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने, और बच्चे-बच्चियों को संस्कार पोषित शिक्षा देना के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कानून के बारे में जानकारी प्रदान की.