राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओएसिस 2019 का हुआ आगाज, फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर पहुंचे पिलानी - प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर

झुंझुनू के पिलानी में ओएसिस 2019 का रविवार को आगाज हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर भी पिलानी पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पिलानी ओएसिस 2019 शुरु, Pilani Oasis 2019 begins, jhunjhunu latest news

By

Published : Oct 20, 2019, 3:24 PM IST

पिलानी (झुंझुनू). शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात जिले के पिलानी कस्बे में ओएसिस 2019 का आगाज हुआ. पांच दिन तक 24 घंटे नॉन स्टॉप चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ओसिस 2019 का शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने किया.

पिलानी ओएसिस 2019 का हुआ आगाज

बता दें कि पिलानी बिट्स कैम्पस में आयोजित इस ओएसिस 2019 के आयोजन के दौरान भारतभर से विद्यार्थी आए हैं. बिट्स पिलानी के स्टूडेंट यूनियन की ओर से आयोजित होने वाले इस ओएसिस के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन पिलानी बिट्स ऑडिटोरियम में हुआ.

जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने ओसिस 2019 का विधिवत आगाज किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बिट्स के डायरेक्टर अशोक सरकार, वीसी सोविक भट्टाचार्य, स्टूडेंट यूनियन पिलानी बिट्स के अध्यक्ष राहुल, महासचिव अभिषेक आदि मौजूद रहे.

स्टूडेंट यूनियन पिलानी बिट्स के अध्यक्ष राहुल ने बताया कि 20 अक्टूबर को इम्तियाज अली अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 21 सुनिधि चौहान पिलानी आएंगी. साथ ही बताया कि ओएसिस के दौरान 24 घंटे नॉन स्टॉप सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. ये आयोजन पांच दिन तक चलेगा और भारतभर से करीब दो हजार विद्यार्थी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें : चूरू में दूल्हा पहुंचा डॉ. अंबेडकर स्मारक, यहां बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बारात ले हुआ रवाना

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने मीडिया से रूबरू होते हुए माफिया फिल्म को लेकर चल रही चर्चाओं पर जवाब दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, मीडिया में इस बारे में चल रहा है, लेकिन जब भी ऑफिशियल घोषणा करूंगा, तब मीडिया को जरूर बताउंगा. साथ ही कहा कि अगले साल आपको मधु भंडारकर का जलवा देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details