राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : शारीरिक शिक्षक सीख रहे सेल्फ डिफेंस टेक्निक, 53 हजार छात्राओं को सिखाएंगे ये गुर... - physical teacher selfdefence training

झालावाड़ के शारीरिक शिक्षकों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जा रहे हैं. शारीरिक शिक्षक यही टेक्निक सरकारी विद्यालय की छात्राओं को सिखाएंगे.

सेल्फ डिफेंस, झालावाड़ न्यूज, self defense in jhalawar, jhalawar news
छात्राएं सीखेंगी सेल्फ डिफेंस

By

Published : Jan 19, 2020, 2:00 PM IST

झालावाड़.जिले की स्कूल छात्राएं अब और सशक्त नजर आएंगी. छात्राएं इतनी सशक्त बनेंगी, कि कोई भी मुसीबत आए, या कोई बदतमीजी करे तो उसका मुंहतोड़ जवाब अपने किक, पंच से देती नजर आएंगी. झालावाड़ की छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए जिले के शारीरिक शिक्षकों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है.

छात्राएं सीखेंगी सेल्फ डिफेंस

बता दें, कि राजकीय खेल संकुल में सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. जिससे शिक्षक ये आत्मरक्षा के गुर झालावाड़ के विद्यालयों में पढ़ने वाली लगभग 53 हजार बालिकाओं को सिखाएंगे. खेल संकुल में 11 जनवरी से यह शिविर शुरू हुआ है, जो 20 जनवरी को संपन्न होगा. इस शिविर में 125 से अधिक महिला और पुरुष शारीरिक शिक्षक भाग ले रहे हैं. इन शिक्षकों को महिला ट्रेनर्स प्रशिक्षण दे रही हैं. शिक्षकों को यहां पर सेल्फ डिफेंस से संबंधित किक, पंचेज, ब्लॉक, डिफेंस समेत अनेक टेक्निक्स सिखाई जा रही है.

यह भी पढ़ें. अकलेरा की 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के चुनाव हुए संपन्न, 10 सीटों पर महिलाओं का रहा दबदबा

इसके साथ-साथ इनको गुड टच, बैड टच के बारे में भी बताया जा रहा है. सेल्फ डिफेंस की ट्रेनर कृष्णा ने बताया कि इस शिविर में इनको पंच, किक, राइट फॉरवर्ड, लेफ्ट फॉरवर्ड, केट स्टांस, बैक स्टांस, हैंड मूवमेंट, ब्लॉकेज और काथा सिखाया जा रहा है. सेल्फ डिफेंस की टेक्निक सीखने के बाद ये शारीरिक शिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को सिखाएंगे.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ जिले के दोनों पंचायत समितियों के मतदान के नतीजे कुछ इस प्रकार...

शिविर में सीखने आये शारिरिक शिक्षकों ने बताया, कि उनको इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आकर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि उनको यहां पर काफी अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से सीखकर जाने के बाद वे अपने-अपने विद्यालयों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस करना सिखाएंगे. जिससे वो किसी भी मुश्किल की घड़ी में अपनी सुरक्षा कर पाए.

आपको बता दें, कि झालावाड़ में कुल 893 शारीरिक शिक्षकों ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वो अब झालावाड़ जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को यह सेल्फ डिफेंस सिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details