राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : पुरानी रंजिश के चलते बर्बरता से एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

झुंझुनू के चिड़ावा में एक बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या करने की वारदात सामने निकल कर आ रही है. जहां लाठी एवं जालीनुमा हथियार से पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Sep 11, 2019, 9:04 PM IST

झुंझुनू.जिले के चिड़ावा में एक बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या करने की वारदात सामने निकल कर आ रही है. जहां एक व्यक्ति ने खुद की साली के साथ लव मैरिज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ इतनी गहरी रंजिश पाला रखी थी कि मौका मिलते ही आरोपी ने अपने साढ़ू को ही मौत के घाट उतार दिया.

सनसनीखेज मामला जिले के चिड़ावा कस्बे का है. जहां भोलूराम की ढाणी तन ओजटू में लाठी एवं जालीनुमा हथियार से पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद देर रात को पुलिस ने नाकेबंदी की और हत्या के मुख्य आरोपी को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं परिजनों एवं पुलिस की मौजूदगी में बुधवार दोपहर बाद चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पुरानी रंजिश के चलते बर्बरता से एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

मंगलवार देर शाम को विक्रम लमोरिया पुत्र विद्याधर को उसके रिश्ते में भाई जोगेंद पुत्र इंद्राज लमोरिया समेत सात अन्य परिवार के सदस्यों ने मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक विक्रम लमोरिया को अंतिम सांस तक उसे पीटते रहे और बड़ी ही बर्बरता से उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी जोगेंद्र को ना तो अपने भाई होने के रिश्ते का ख्याल आया और ना हीं उसकी साली का.

पढ़ें: जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल

बता दें कि मृतक विक्रम की पत्नी और मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी जोगेंद्र की पत्नी दोनों सगी बहन है. विक्रम ने दो साल पहले जोगेंद्र की साली के साथ लव मैरिज की थी. इसी लव मैरिज से जोगेंद्र ने रंजिश पाल ली और कल बीती देर शाम को इस संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. मृतक का परिवार चिड़ावा में गोगाजी की ढाणी क्षेत्र में रहता है। जो कि दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. मृतक विक्रम की पत्नी अनिता ने 10 दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. बच्ची के जन्म पर वह चिड़ावा आया हुआ था.

मृतक के पिता ने विद्याधर चिड़ावा थाने में आरोपी जोगेंद्र पुत्र इंद्राज सिंह लामोरिया, जोगेंद्र का भांजा जिले सिंह, जोगेंद्र जीजा विनोद, जोगेंद्र की माता महेन्द्री देवी, जोगेंद्र के पिता इंद्राज सिंह तथा जोगेंद्र की पत्नी रचना देवी आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटो बाद ही जिलेभर में नाकाबंदी के बाद आरोपी जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस

अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. शव को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं बुधवार को दोपहर बाद मृतक विक्रम का चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में परिजनो एवं पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विक्रम के हाथ और पैर पर चोट के निशान मिले हैं. सिर पर गंभीर चोट है. शव को हत्यारे खेत में फेंककर चले गए. फिलहाल पुलिस हत्या के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details