राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहाड़ी में जले व्यक्ति की दूसरे दिन भी नहीं हो पाई पहचान, श्रद्धालुओं की कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस - Jhunjhunu Police News

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड लोहार्गल की पहाड़ियों में बरखंडी आश्रम के निकट रविवार देर रात जलाए गए व्यक्ति की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी. फिलहाल, पुलिस श्रद्धालुओं की कॉल डिटेल खंगाल रही है.

Jhunjhunu police action,  Rajasthan News
पहाड़ी में जले व्यक्ति की अभी तक नहीं हो पाई पहचान

By

Published : Apr 12, 2021, 10:45 PM IST

झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी उपखंड लोहार्गल की पहाड़ियों में बरखंडी आश्रम के निकट रविवार देर रात जलाए गए व्यक्ति की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी. पुलिस तीन नजरिए से जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या, आत्महत्या या कोई हादसा भी हो सकता है, लेकिन मौके से जिस तरह के हालात मिले हैं उनमें सबसे अधिक संभावना हत्या की ही है.

पढ़ें- पहाड़ी पर अज्ञात व्यक्ति के शव जलने की सूचना पर पहुंची पुलिस,आग बुझाने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा शव...जांच शुरू

संभव है कि किसी रंजिश या विवाद के चलते यह हत्या की गई और फिर शव को जलाया गया. ग्रामीणों की मानें तो वहां कुछ जली हुई लकड़ियां भी पड़ी थी. सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एएसपी वीरेंद्र मीणा, डीएसपी सतपाल सिंह, सीआई भगवान सहाय मीणा और सरपंच जगमोहन सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच की. झुंझुनू से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया, जो आसपास ही छानबीन कर रुक गया.

गौरतलब है कि शनिवार रात करीब आठ बजे जंगल में अचानक आग की लपटें उठती दिखी. बाद में पता चला कि यहां किसी को जलाया गया है. देर रात इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शव पूरी तरह से जल चुका था.

पुलिस खंगाल रही है श्रद्धालुओं की कॉल डिटेल

लोहार्गल के बरखंडी आश्रम पर शनिवार दोपहर बाद करीब 12 से अधिक लोग दर्शन करने गए थे. वनखंडी आश्रम के बाबा ने पुलिस को बताया कि दोपहर बाद करीब 8 लोग घूमने के लिए यहां आए थे. वे शाम करीब 4 बजे के लगभग चले गए थे. दोपहर पहले शंकर नाम का एक बीमार भी आया था. उसने आश्रम पर मांगकर खाना खाया और बाद में करीब 4.30 बजे वह वहां से नीचे चला गया. शाम करीब 5 बजे श्रीमाधोपुर के 4 लोग आश्रम पर जाने के लिए रवाना हुए.

चारों युवक करीब 6.30 बजे बरखंडी पर पहुंचे और शाम 7 बजे के लगभग वापस नीचे जाने के लिए रवाना हो गए. वे लोग रात 8 बजे के करीब नीचे पहुंचे तो ग्रामीणों को पहाड़ी पर आग लगी हुई नजर आईं. ग्रामीणों ने समझा कि इन युवकों ने आग लगाई है, इसलिए उनको पकड़ लिया. बाद में पता लगा कि वहां किसी युवक को जलाया गया है तो ग्रामीणों ने सभी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.

युवक अपने गांव से 6 लोग आए थे, लेकिन दो ने पहाड़ी पर चढ़ने से इनकार कर दिया था. इसलिए 4 लोग ही गए थे. पुलिस यहां की रेंज में आए मोबाइल नंबर और श्रद्धालुओं की डिटेल खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details