राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : कोरोना का कहर जारी, गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई के लिए तैयार

झुंझुनू में राज्य सरकार के आदेश अनुसार कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन को पहले से ज्यादा सख्त कार्रवाई और सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.

Jhunjhunu not following the guideline
झुंझुनू में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:10 PM IST

झुंझुनू. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश है कि सड़कों पर चेकिंग की जाए और जो भी लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं और बिना वजह गाड़ियों में आ जा रहे हैं, बिना मास्क के बाहर जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले गाड़ियों पर भी रोक लगाई जाए और उन पर कार्रवाई की जाए.

झुंझुनू में कोरोना का कहर जारी

एसपी ने बताया कि अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर कम से कम 50 लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. आगे भी चेकिंग का काम जारी है. बता दें कि कोरोना की वजह से जो सरकार की गाइडलाइन के तहत सवारियों को लाने और ले जाने की संख्या निर्धारित की गई है.

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

उससे भी आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बसों में पर्याप्त सीट न होने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को बसों में जगह नहीं मिल पाती. ऐसे में लोग रिक्शा या ऑटो लेने को मजबूर हो जाते हैं. जिसका फायदा रिक्शा वाले ऑटो वाले उठाते हैं.

ऐसी स्थिति में ऑटो वाले लोगों से मनचाहा किराया वसूलते हैं. 10 के 20 रुपए मांगते हैं और परेशान यात्री मजबूर होकर डबल किराए की मार झेलने पर मजबूर हो जाते हैं. कुल मिलाकर लोग कोरोना काल में सभी तरह से परेशान ही नज़र आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details