झुंझुनू. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश है कि सड़कों पर चेकिंग की जाए और जो भी लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं और बिना वजह गाड़ियों में आ जा रहे हैं, बिना मास्क के बाहर जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले गाड़ियों पर भी रोक लगाई जाए और उन पर कार्रवाई की जाए.
एसपी ने बताया कि अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर कम से कम 50 लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. आगे भी चेकिंग का काम जारी है. बता दें कि कोरोना की वजह से जो सरकार की गाइडलाइन के तहत सवारियों को लाने और ले जाने की संख्या निर्धारित की गई है.