झुंझुनू.सुभाष चंद्र बोस के 123वीं जन्मोत्सव पर जिला मुख्यालय स्थित सुभाष पार्क में गुरुवार को आजाद हिंद फौज एसोसिएशन की ओर से सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जन्मोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही देश को आजादी दिलाने के लिए भारत वासियों को प्रेरित करने के लिए 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा दिया था.
बता दें कि झुंझुनू सैनिक बाहुल्य जिला है और यहां के जवान सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के सैनिक भी रह चुके हैं. आजाद हिंद फौज में ना केवल अंग्रेजों की सेना से आजाद हुए लोग रह चुके हैं, बल्कि यहां के सेठूराम कसनिया, बालाराम, रेखाराम और सत्यदेव सीधे रंगून जाकर उनकी फौज में शामिल हुए थे. इनमें से ज्यादातर लोग अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अब भी झुंझुनू के लोग सुभाष चंद्र बोस को जब नमन करते हैं तो यहां के जवानों को भी साथ में याद करते हैं.