झुंझुनू.शहर के रीको, वारिस पूरा रोड, शास्त्री नगर के पास आधा किलो मीटर में जलभराव व टूटी सड़कों तथा हवाई पट्टी के नजदीक टोल रोड पर 100 मीटर की दूरी में जलभराव व टूटी सड़क समेत शहर की मुख्य टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या का लंबे समय से समाधान नहीं होने से नाराज लोगों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. शहर के लोग पुष्प लेकर पहुंचे और सड़कों पर भरे हुए पानी में प्रवाहित करते हुए कहा कि यह प्रशासन के मरने के पुष्प प्रवाहित कर रहे हैं.
तीन बार करवाया जा चुका है अवगत
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ के नेतृत्व में टेंपो चालक ट्रॉला चालक व व्यापारियों ने टोल रोड पर भरे हुए पानी में एकत्रित किए हुए पुष्प डाले. इसके बाद लोगों ने कहा कि पिछले 2 महीने से शहर की मुख्य सड़कें जलभराव के टूट गई है. सड़कों के अंदर 2-2 फीट गहरे 20 फुट लंबे चेहरे के गड्ढे बन चुके हैं. जिला प्रशासन को 3 बार अवगत कराया जा चुका है. विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी दिया गया है, लेकिन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है.