राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः खराब सड़कों की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन - झुंझुनू में विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू में खराब सड़कों और उनमें जलभराव की समस्या को लेकर नाराज लोगों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़कों पर भरे पानी में पुष्प प्रवाहित करते हुए कहा कि यह प्रशासन के मरने के पुष्प प्रवाहित कर रहे हैं.

protests in Jhunjhunu, bad roads of Jhunjhunu
खराब सड़कों की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 7:51 PM IST

झुंझुनू.शहर के रीको, वारिस पूरा रोड, शास्त्री नगर के पास आधा किलो मीटर में जलभराव व टूटी सड़कों तथा हवाई पट्टी के नजदीक टोल रोड पर 100 मीटर की दूरी में जलभराव व टूटी सड़क समेत शहर की मुख्य टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या का लंबे समय से समाधान नहीं होने से नाराज लोगों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. शहर के लोग पुष्प लेकर पहुंचे और सड़कों पर भरे हुए पानी में प्रवाहित करते हुए कहा कि यह प्रशासन के मरने के पुष्प प्रवाहित कर रहे हैं.

खराब सड़कों की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

तीन बार करवाया जा चुका है अवगत

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ के नेतृत्व में टेंपो चालक ट्रॉला चालक व व्यापारियों ने टोल रोड पर भरे हुए पानी में एकत्रित किए हुए पुष्प डाले. इसके बाद लोगों ने कहा कि पिछले 2 महीने से शहर की मुख्य सड़कें जलभराव के टूट गई है. सड़कों के अंदर 2-2 फीट गहरे 20 फुट लंबे चेहरे के गड्ढे बन चुके हैं. जिला प्रशासन को 3 बार अवगत कराया जा चुका है. विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन भी दिया गया है, लेकिन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम, सीएम गहलोत के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हमारे हिसाब से तो मर गया प्रशासन

लोगों ने कहा कि दिन-प्रतिदिन जलभराव के अंदर बहुत सी गाड़ियां फंस जाती हैं, इससे पहले भी युवाओं ने हवाई पट्टी सर्किल के पास हाइवे पर जमा होने वाले पानी को लेकर सड़क के बीचो बीच बैठकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पर ढोल बाजार प्रशासन को जगाने का प्रयास किया. प्रशासन के इसके बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर लोगों ने कहा कि हमारे हिसाब से तो जिला प्रशासन मर गया है और इसलिए वे पुष्प प्रवाहित करने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details