राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: 2 महीने में रकम दोगुना करने का झांसा दे लोगों से ठगे 200 करोड़ रुपए - Jhunjhunu

झुंझुनू में स्योर गैन सॉल्यूशन नाम की कंपनी द्वारा रकम दोगना करने का लालच देकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कंपनी संचालक ग्रामीणों के करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी है.

झुंझुनूं में रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी

By

Published : Jun 7, 2019, 1:29 PM IST

झुंझुनू. स्योर गैन सॉल्यूशन नाम की कंपनी लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 200 करोड़ ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गई. झांसे में आए लोग अपनी मेहनत की कमाई लुटा कर सदमे में हैं. इस मामले में अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. मामले को लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है.

झुंझुनूं में रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी

जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर निवासी मंगतराम मेनी ने करीब 2 साल पहले बगड़ के पास मरोत गांव में स्योर गैन सॉल्यूशन कंपनी लगाई और लोगों को झांसा दिया कि उनके पास जो भी व्यक्ति रुपए लगाएगा, वह उसे दो माह में डेढ़ गुणा करके देगा. इसके साथ ही नए लोगों को जोड़ने पर कमीशन का लालच भी देता था. शुरुआत में कुछ लोगों को निवेश के पैसे डेढ़ गुना वापस भी करके दिए. इसके बाद उसने मंडावा मोड़ स्थित ओम टावर में एक आलीशान दफ्तर भी बनवाया. कई लोगों ने तो इसमें 25 लाख से 2 करोड रुपए तक निवेश कर दिया था. आरोपियों ने बाकायदा कई सेमिनार कर लोगों को प्रभावित किया और अपनी फर्म में इन्वेस्टमेंट करवाया. जब पैसे देने की बात आई तो कंपनी के कर्मचारियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं और ऑफिस पर ताला लटका हुआ है.

पुलिस का कहना है कि मामले में विशेष टीम गठित कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details