राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत झुंझुनू को किया था सम्मानित, पिता ने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी - बेटी को घोड़ी पर बैठा बिंदोरी निकाली

झुंझुनू के चिड़ावा में एक पिता ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली और बेटी बचाने का संदेश दिया. आपको बता दें कि जिले को पीएम नरेंद्र मोदी भी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सम्मानित कर चुके हैं.

चिड़ावा झुंझुनू न्यूज, chirawa jhunjhunu latest news, Gave the message of saving the daughter

By

Published : Nov 19, 2019, 9:22 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). राजस्थान का झुंझुनू जिला बेटियों की शिक्षा से लेकर बेटियों को बेटों की तरह सम्मान अधिकार देने में सबसे आगे रहा है. इसका एक और उदाहरण झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में देखने को मिला. जहां एक बेटी की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया.

चिड़ावा में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई

बता दें कि चिड़ावा के वार्ड 23 में नगर पालिका चेयरमैन मधु शर्मा और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अपनी भतीजी अंजली की घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली. डीजे के साथ निकली इस बिंदोरी के जरिये 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया. वार्ड 23 से चेयरमैन मधु शर्मा के निवास से बिंदोरी शुरू हुई और कबूतरखाना से होते हुए पुर्व चेयरमैन के निवास तक निकाली गई.

लाडो अंजली ने बताया कि उनके पिता राजकुमार शर्मा और माता अलका ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें सपने पूरे करने के लिए आजादी दी है. वहीं अंजली के पिता राजकुमार शर्मा और माता अलका ने कहा कि बेटियां अनमोल हैं. बेटियों को पूरा सम्मान देना चाहिए. बेटा और बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए. ये संदेश वह समाज को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बेटियां दो परिवार को जोड़ती हैं.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून और सांगोद में मतगणना शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं चेयरमैन मधु शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'. इसी संकल्प को समाज तक पहुंचाने के लिए लाडो अंजली की बिंदोरी निकालकर समाज को संदेश दिया गया है. इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ अब ये भी समय आ गया है कि अब बेटा और बेटियों में किसी प्रकार का फर्क नहीं किया जाए. इसी संदेश को लेकर बिंदोरी निकाली गई है. बता दें कि 19 नवंबर को अंजली की चिड़ावा में शादी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details