सूरजगढ़ (झुंझुनू). घर की बहू भैंस को चारा डालने बाड़े की तरफ गई थी, तभी अंदर से किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनी तो महिला को लगा कि बाड़े में कुत्ता है, वह डंडा लेकर बाड़े में घुसी तो होश उड़ गए, क्योंकि वहां कुत्ता नहीं बल्कि पैंथर था. मामला जिले के सूरजगढ़ इलाके के बुहाना में झाझा गांव का है.
जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के बुहाना थाना इलाके के झाझा गांव में सोमवार को एक जंगली पैंथर रिहायशी इलाके में आ गया जिसके बाद दहशत फैल गई. महिला अपने बाड़े में भैंस को चारा डालने गई थी तभी उसे झोपड़े के अंदर से पैंथर की अवाज सुनाई दी. इस दौरान महिला चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने पशुओं के पास से गुजरते पैंथर को देखा. ग्रामीणों की भीड़ और शोर-शराबा सुनकर पैंथर नजदीक के कैर के झुंड में छुप गया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरान कुछ लोग पैंथर के पास जाकर फोटो भी खींचते दिखे.