झुंझुनू.देशभर में अभी पहले फेज का ही लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों का घर से इधर- उधर जाने यानी मूवमेंट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में भी 185 केस पॉजिटिव आ चुके हैं और सोमवार को झुंझुनू में सुबह-सुबह सगीरा सर्कल पर सूचना मिली की एक गाड़ी में हरियाणा से कुछ लोग रतनगढ़ जा रहे हैं. इस पर तुरंत ही क्विक रिस्पांस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की स्क्रीनिंग की तो पता लगा कि इनमें से एक महिला को बुखार है. ऐसे में महिला का सैंपल लिया गया है तो दूसरी ओर उसके साथ के अन्य 6 लोगों को झुंझुनू में ही रोककर क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.
लॉकडाउन के बावजूद पहुंच गए इतनी दूर
अब सोचने वाली बात ये है कि पूरे हरियाणा में लॉकडाउन है और वहां से चल कर झुंझुनू के बॉर्डर तक पहुंच गए और वहां से किसी तरह से झुंझुनू में प्रवेश किया है. बड़ी बात ये भी है कि झुंझुनू में भी करीब 41 चौकियां स्थापित कर किसी भी जिले या दूसरे राज्य से से आने वाले हर किसी को पुलिस और मेडिकल स्टाफ की ओर से चेक किया जा रहा है. इसके बावजूद वे हरियाणा का बॉर्डर क्रॉस कर करीब 50 किलोमीटर दूर झुंझुनू जिला मुख्यालय तक कैसे पहुंच गए.