राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः खेतड़ी-बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में बढ़ा मोर और पैंथर का कुनबा - Khetri-Bansial Reserve Conservation

झुंझुनू में वन विभाग की ओर से खेतड़ी-बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में करवाई गई गणना में पिछले वर्ष से 10 फीसदी जंगली जानवरों में बढ़ोतरी हुई है. अब खेतड़ी में भी लोग जंगली जानवरों को देख सकेंगे.

Khetri-Bansial Reserve Conservation,  Jhunjhunu News
खेतड़ी-बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन

By

Published : Jun 7, 2020, 3:28 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी-बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन अब खेतड़ी के क्षेत्र के लोगों के लिए सफारी करने का बेहतर अवसर दे रहा है. रिजर्व कंजर्वेशन का कार्य पूरा होने के बाद यहां के लोगों को सफारी करने के लिए रणथंभोर सहित अन्य स्थानों पर नहीं जाना होगा. लोग यहां भी जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे.

वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों की करवाई गई गणना में पिछले वर्ष से इस वर्ष 10 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. क्षेत्रिय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडिया ने बताया कि इस बार की गई गणना में शनिवार सुबह करीब तीन बजे चिरानी क्षेत्र के बांसियाल-तिहाड़ा एरिया में पैंथर की दहाड़ सुनी गई. इसके अलावा रामकुमारपुरा के भैरूधाम के पास भी एक पैंथर के पैरों के निशान पाए गए हैं.

पढ़ें-SPECIAL: झुंझुनू का एक ऐसा कवि, जिसके बदौलत राम कथा और गीता भी है मारवाड़ी में

वन विभाग की ओर से रिजर्व कंजर्वेशन में 5 पैंथर लाकर छोड़े गए थे, अब इनकी संख्या बढटकर 6 हो गई है. इनमें से कुछ दिन पूर्व एक पैंथर के बीमार होने से मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते एक की संख्या कम दर्ज की गई है. वन विभाग की ओर से जानवरों की गणना के लिए 20 वाटर हाॅल बनाए गए थे. लेकिन बारिश होने से नेचुरल वाटर प्वाइंट बन जाने से जंगली जानवर विभाग की ओर से बनाए गए वाटर प्वाइंट पर नहीं पहुंच पाए. जिससे गणना में थोड़ी कमी देखी गई है और भी वन्य जीव अभ्यारण में होने की संभावना है.

संख्या का विवरणः

जानवर वर्ष 2019 वर्ष 2020
गीदड़ 770 857
जरख 27 36
बघेरा 2 4
नीलगाय 1789 1916
मोर 1883 1977
चिंकारा 225 230
काला तीतर 861 871
सेही 98 123

ABOUT THE AUTHOR

...view details