खेतड़ी (झुंझुनू).करमाड़ी लीज पर एक महीने पहले हुई दो गुटों में गैंगवार और फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरीदाबाद जेल से पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने वाले पपला गुर्जर के भाई और एक अन्य आरोपी को फरीदाबाद जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से खेतड़ी थाने में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई. वहीं खेतड़ी में हरियाणा बॉर्डर पर कई इलाकों में नाकाबंदी कर बॉर्डर को सील भी कर दिया गया. पुलिस हर आने और जाने वाले लोगों की गहनता से जांच कर रही है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि 15 जून को करमाड़ी की भूकरी की ढाणी में लीज चलाने को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हुई थी. जिसमें फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
फायरिंग के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही थी. पुलिस द्वारा फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए वारदात के मुख्य सूत्रधार सोनू सिंह से पूछताछ सामने आया कि पूरा मामला हरियाणा के खैरोली के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर गिरोह से जुड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस ने पिछले दिनों पपला गुर्जर के गांव में दबिश देकर 12 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था.