झुंझुनू. जिले में इन दिनों सभी लोगों को यातायात नियमों को लिए जागरुक करने के लिए पुलिस द्वारा आई एम सेफ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को इस अभियान के तहत पंकज कुमार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
इस दौरान गौरव यादव ने बताया कि यह सर्टिफिकेट उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जो ट्रैफिक नियमों की पालना करता है और पूरी तरह से सेफ वाहन चलाते हैं. जानकारी के अनुसार बीड रोड पर पंकज की चलती गाड़ी के टायर फटने से अनबैलेंस होकर गाड़ी उलट गई. वहीं इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. गाड़ी चालक ने सीट बेल्ट लगा रखा था. जिसके चलते चालक को कोई हानि नहीं हुई.