राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन...बस्ती के बच्चों ने लिया भाग

झुंझुनू में शुक्रवार को चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बस्ती के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

झुंझुनू में चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता, Painting and sports competition in jhunjhnu
चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Nov 20, 2020, 9:39 PM IST

झुंझुनू. शहर के मंड्रेला रोड स्थित बस्ती में शुक्रवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह के तहत चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बस्ती के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

कार्यक्रम के आयोजन से पहले चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य विशाल द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी बच्चों को जानकारी दी गई. बाद में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का महत्व बताया गया. एचटीयू टीम के अजीत कुमार द्वारा सभी बच्चों को देश प्रदेश में हो रही बच्चों की ट्रैफिकिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बाल श्रम रोकथाम पर भी प्रकाश डाला.

पढे़ंःडूंगरपुर: लाइसेंस निलंबित होने पर राशन डीलरों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजीत कुमार कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. जिससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. डीसीपीयू यूनिट की टीम सदस्य संजू कुमारी द्वारा बाल अधिकार सप्ताह और बाल अधिकारों की जानकारी बच्चों को दी गई. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे और उनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को इनाम दिया गया. इस अवसर पर एचटीयू टीम के अमर सिंह, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अरविंद कुमार, सुभाष कुमार, सुमन मील, मुंन्नी देवी, नीतू कुमारी सहित बस्ती के गणमान्य लोग और बच्चें मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details