झुंझुनू. शहर के मंड्रेला रोड स्थित बस्ती में शुक्रवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह के तहत चित्रकला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बस्ती के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
कार्यक्रम के आयोजन से पहले चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य विशाल द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी बच्चों को जानकारी दी गई. बाद में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का महत्व बताया गया. एचटीयू टीम के अजीत कुमार द्वारा सभी बच्चों को देश प्रदेश में हो रही बच्चों की ट्रैफिकिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बाल श्रम रोकथाम पर भी प्रकाश डाला.