राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: निजी स्कूल में घुसा पत्थरों से भरा ओवरलोड डंपर, पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज - no loss of life

शनिवार रात को झुंझुनू के खेतड़ी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक निजी स्कूल में पत्थरों से भरा डंपर स्कूल में जा घुसा. घटना के दौरान किराए पर रह रहे बच्चे परिसर में ही मौजूद थे. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. जिसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया.

झुंझुनू की खबर, dumper filled with stones collides
झुंझुनू: पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज

By

Published : Jan 19, 2020, 11:44 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी पुलिस थाने के सामने पत्थरों से भरा ओवरलोड डंपर एक निजी स्कूल में जा घुसा. जिससे हादसा हो गया. हादसा शनिवार रात का है. वहीं स्कूल में रहने वाले बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाए.

झुंझुनू: पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज

सामने आई पुलिस की लापरवाही

इस बीच पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना कार्रवाई किए डंपर को रात में ही जेसीबी बुलाकर घटनास्थल से हटा दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि स्कूल संचालिका का कहना था कि उन्होंने आपसी समझाइश कर ली है. इसी वजह से उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि पुलिस ने वीडियो और फोटो बनाने से मना कर दिया. लेकिन, किसी ने चोरी-छिपे डंपर पलटने का वीडियो बना लिया. जो सुबह होते-होते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

पढ़ें:झुंझुनू: शादी में गया था मकान मालिक, घर में सो रहा था रिश्तेदार, वापस पहुंचे तो युवक, संदूक और बाइक मिली गायब

ग्रामीणों और सीआई के बीच तीखी नोकझोंक

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद सुबह, पुलिस स्कूल पहुंची. जहां बच्चों से बातचीत के दौरान पुलिस ने बच्चों को गलत तरीके से जवाब दिया. ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो वो आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सामूहिक रूप से सीआई शीशराम मीणा के पास पहुंचकर सवाल-जवाब किए. इस दौरान ग्रामीणों और सीआई के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

पढ़ें:जतिन सोनी हत्या मामले में सिंघाना में स्वर्णकार समाज ने दुकानें बंद कर जताया विरोध

मामले में थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि शनिवार रात को एक अनियंत्रित डंपर निजी स्कूल में जा घुसा. आम रास्ता अवरुद्ध ना हो, इसके लिए तुरंत जेसीबी का मदद से डंपर को हटाया गया. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल की ओर से रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details