राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: श्रमिक कानूनों में संशोधन का आदर्श समाज समिति ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

देश में चल कोरोना सकंट के बीच में सरकार ने श्रम कानूनों में कुछ संशोधन किए है. जिसको लेकर झुंझुनू के सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया ने विरोध करना शुरू कर दिया है. साथ ही समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री, श्रम और रोजगार मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा हैं.

jhunjhnu news, राजस्थान की खबर
श्रमिक कानून में हुए संसोधन का जताया विरोध

By

Published : May 14, 2020, 5:49 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संकट के दौरान समाज का हर वर्ग परेशान है. सबसे अधिक संकट का सामना श्रमिकों, गरीब मजदूरों और अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को करना पड़ रहा है. ऐसे संकट के समय सरकार की ओर से श्रम कानूनों में कुछ संसोधन किया गया है. सरकार की ओर से श्रम कानून में किए गए संशोधन के विरोध के सुर भी उठने शुरू हो गए है.

श्रमिक कानून में हुए संशोधन का जताया विरोध

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड में आदर्श समाज समिति इंडिया ने श्रम कानून संसोधन का विरोध जताया है. बता दें कि गुरुवार को श्रमिक कानूनों में बदलाव का आदर्श समाज समिति इंडिया ने विरोध किया. समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समिति के सरंक्षक मंजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार बंशीधर योगी को प्रधानमंत्री, श्रम और रोजगार मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के जरिये समिति श्रमिक, गरीब मजदूरों के लिए बनाये गए श्रम कानूनों को यथावत रखने की मांग उठाई है. साथ ही बताया कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन में आत्मनिर्भर रहने पर जोर दिया जा रहा है.

पढ़ें-झुंझुनू में प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के निर्देश

वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से श्रमिक गरीब मजदूरों के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है और मजदूरों का शोषण करने के लिए श्रमिक विरोधी कानून बनाये जा रहे हैं. देश के निर्माण में कामगारों, श्रमिक, मजदूरों और किसानों का सबसे ज्यादा योगदान होता है. आज आपदा के समय लॉकडाउन के दौरान देश के गरीब मजदूरों के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव हो रहा है. बीच रास्तों में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाना चाहिये. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, वैध जयप्रकाश स्वामी, विनोद काजला, संदीप रायला और अन्य सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details