झुंझुनू.पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें ऑपरेशन धरपकड़ के तहत रायपुर जाटन क्षेत्र में सरसों की खेती की आड़ में की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया. साथ ही अफीम के दो हजार से अधिक पौधों के साथ खेत मालिक को गिरफ्तार किया है. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घूमरिया, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मामले में मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रायपुर जाटान की रोही में सरसों की फसल के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती भारी मात्रा में की जा रही है. इस सूचना की सत्यापन कार्रवाई में मुखबीर के निर्देशानुसार तीन टीमों का गठन किया गया. इन टीमों के द्वारा ग्राम रायपुर जाटान पहुंचकर लगभग दो बीघा के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी की गई. मौके पर खेतड़ी सीओ विजय कुमार और नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में अवैध अफीम की खेती को कवर किया गया था. खेत के मालिक राजवीर से अफीम की खेती के वैध लाइसेंस के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें खेत मालिक द्वारा संतोषजनक जबाब दिए जाने की स्थिति में टीमों की मदद से 21,650 पौधे अफीम के कुल वजन 8 क्विंटल 76 किलो 760 ग्राम बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की जाकर मामला दर्ज किया गया.