राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में - Two Panchayat Samitis Orange Zone

झुंझुनू के अधिकतर पंचायत समितियां ग्रीन जोन में हैम. जिले की केवल दो पंचायत समितियां ऑरेंज जोन में, एक रेड जोन में है, जबकि अन्य सभी ग्रीन जोन में हैं. इसमें झुंझुनू ग्रामीण, अलसीसर, बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनू शहर और सूरजगढ़ ग्रीन जोन में हैं, तो वहीं खेतड़ी और नवलगढ़ ऑरेंज जोन में है.

झुंझुनू न्यूज़, कुल 60 पॉजिटिव मामले, दो पंचायत समितियां ऑरेंज जोन, एक पंचायत समिती रेड जोन  Jhunjhunu News,  Total 60 positive cases,  Two Panchayat Samitis Orange Zone,  A Panchayat Samiti Red Zone
झुंझुनू के अधिकतर पंचायत समितियां ग्रीन जोन में

By

Published : May 19, 2020, 12:13 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू जिले में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव 3 मरीज सामने आए थे. लेकिन अभी के हालात की बात करें तो जिले की केवल दो पंचायत समितियां ऑरेंज जोन में, एक रेड जोन में है है जबकि अन्य सभी ग्रीन जोन में है. इसमें झुंझुनू ग्रामीण, अलसीसर, बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनू शहर और सूरजगढ़ ग्रीन जोन में है. तो खेतड़ी और नवलगढ़ ऑरेंज जोन में है.

झुंझुनू के अधिकतर पंचायत समितियां ग्रीन जोन में

इस तरह से सामने आए मरीज और अलग-अलग स्थानों की बात की जाए तो इसमें गुढा में 14, झुंझुनू शहर में 7, मंडावा में 5, खेतड़ी में चार, नवलगढ़ में 6, केरु में दो, कोलाली में एक, सोटवारा में एक, सिंहडियों की ढाणी में एक, इस्माइलपुर में एक, रतन शहर में एक, केसरीपुरा में एक, कोलिंडा में 1 , बिसाऊ में तीन , दुर्जनपुरा में एक उदयपुरवाटी में एक, बागोरा में दो , मंडावरा में 4, त्यौंदा में एक टोडपुरा में एक और इकतारपुरा में 2 मरीज मिल चुके हैं. इस तरह से कुल 60 मामले झुंझुनू में सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 47 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ये पढ़ें-झुंझुनू: शराब ठेके पर फायरिंग और हथियार तस्करी के मामले में 5 आरोपी और गिरफ्तार

वहीं उदयपुरवाटी में संक्रमण की बात की जाए तो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण केवल उदयपुरवाटी क्षेत्र में फैला है. जिसमें परिवार के लोगों या पड़ोसियों में संक्रमण सामने आया. जबकि अन्य जगहों पर जिले के किसी भी स्थान में संक्रमण नहीं फैला. बाकी सभी जगाहों पर संक्रमित की ट्रेवल्स की थी या फिर निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर लौटे हुए लोग थे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details