झुंझुनू. राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू जिले में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव 3 मरीज सामने आए थे. लेकिन अभी के हालात की बात करें तो जिले की केवल दो पंचायत समितियां ऑरेंज जोन में, एक रेड जोन में है है जबकि अन्य सभी ग्रीन जोन में है. इसमें झुंझुनू ग्रामीण, अलसीसर, बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनू शहर और सूरजगढ़ ग्रीन जोन में है. तो खेतड़ी और नवलगढ़ ऑरेंज जोन में है.
इस तरह से सामने आए मरीज और अलग-अलग स्थानों की बात की जाए तो इसमें गुढा में 14, झुंझुनू शहर में 7, मंडावा में 5, खेतड़ी में चार, नवलगढ़ में 6, केरु में दो, कोलाली में एक, सोटवारा में एक, सिंहडियों की ढाणी में एक, इस्माइलपुर में एक, रतन शहर में एक, केसरीपुरा में एक, कोलिंडा में 1 , बिसाऊ में तीन , दुर्जनपुरा में एक उदयपुरवाटी में एक, बागोरा में दो , मंडावरा में 4, त्यौंदा में एक टोडपुरा में एक और इकतारपुरा में 2 मरीज मिल चुके हैं. इस तरह से कुल 60 मामले झुंझुनू में सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 47 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.