राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : सूरजगढ़ में खरीद केंद्र पर Online रजिस्ट्रेशन शुरू, किसानों को मिलेगा मुनाफा - कपास खरीद की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

झुंझुनू के सूरजगढ़ में किसानों को कपास बिक्री में राहत देने के लिए सरकार ने सूरजगढ़ में कपास का खरीद केंद्र स्थापित किया है. समर्थन मूल्य शुरू होने के बाद इलाके के किसानों को उस पर बिक्री से अपनी फसल का उचित भाव मिल जाएगा.

सूरजगढ़ का कपास केंद्र, Cotton Center of Surajgarh
कपास खरीद केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

By

Published : Oct 20, 2020, 1:24 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के किसानों को कपास बिक्री पर अब मोटा मुनाफा मिलने लगेगा. इलाके के किसानों को कपास बिक्री में राहत देने के लिए सरकार ने सूरजगढ़ में कपास का खरीद केंद्र स्थापित किया है. सूरजगढ़ कृषि उपज मंडी समिति को झुंझुनू जिले का एक मात्र खरीद केंद्र बनाया गया है.

कपास खरीद केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भारतीय कपास निगम की ओर से सूरजगढ़ कृषि उपज मंडी समिति की ओर से किसानों से कपास की खरीद की जाएगी. इसको लेकर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में एसडीएम अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान भारतीय कपास निगम के अधिकारियों ने समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया की जानकारी दी. बैठक के दौरान एसडीएम अभिलाषा सिंह ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया.

पढ़ेंः सड़क हादसाः चूरू के तारानगर में ट्रक ने बाइक सवार 4 युवकों को कुचला, मौत

वेब पोर्टल के शुभारंभ के बाद किसानो का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम बुधवार से कपास की खरीद भी शुरू कर देगा. सरकारी समर्थन मूल्य पर कपास का भाव 5725 रुपये है जो बाजार भाव से पांच से 600 रुपये अधिक है. समर्थन मूल्य शुरू होने के बाद इलाके के किसानों को उस पर बिक्री से अपनी फसल का उचित भाव मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details