राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: टायर में हवा डालने का कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल - rajasthan latest news

झुंझुनू के मुकुंदगढ़ कस्बे में एक दुकान पर टायरों में हवा डालने का कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

कंप्रेसर फटने से व्यक्ति की मौत, person died due to compressor explosion, झुंझुनूं में हादसा, accident in jhunjhunu, राजस्थान न्यूज, झुंझुनूं न्यूज, rajasthan news, rajasthan latest news, jhunjhunu news
झुंझुनू में टायर में हवा डालने का कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत एक घायल

By

Published : Jun 21, 2021, 8:43 PM IST

झुंझुनूं.जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में एक दुकान पर टायरों में हवा डालने का कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं दूसरे गंभीर युवक को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया गया.

कार की रिपेयरिंग कराने पहुंचा था मृतक

पुलिस ने बताया कि मुकुंदगढ़ निवासी मोहम्मद अली की गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान है. जहां सोमवार दोपहर जयप्रकाश और एक अन्य अपनी कार की रिपेयरिंग करवाने के लिए दुकान पर पहुंचे थे. दोनों युवक कार को दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान के अंदर बैठ गए. इसी दौरान टायर में हवा भरने का कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया. हादसे में जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें:नागौर: ऊंट गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

धमाके के साथ ही दुकान पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, टूटी पट्टियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रिपेयरिंग की दुकान में अचानक तेज धमाके की आवाज होने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. कंप्रेसर फटने से दुकान की पट्टियां टूट गई. घायल को मुकुंदगढ़ से नवलगढ़ के राजकीय उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details