उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती चिराणा के पास सीकर नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर 2 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई. वहीं गाड़ियों की टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. बता दें, कि गाड़ियों की भिड़ंत के बाद गाड़ियों में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उदयपुरवाटी निवासी संदीप,उमेशभार्गव, शंकर भार्गव नागौर निवासी,शिवराज सिंह सहित दुर्घटना में घायल हो गए हैं.
वहीं उदयपुरवाटी निवासी शंकरलाल भार्गव की मौके पर मौत हो गई.घटनास्थल पर चिराणा निवासी जितेंद्र सेन बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान सड़क पर यह हादसा हो गया.वहीं सड़क हादसे में घायलों को जितेंद्र ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:राउत ने अमित शाह को बताया मजबूत गृह मंत्री, कहा- बेलगाम विवाद सुलझाने आगे आएं