राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के चिराणा में वाहनों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल - चिराणा

उदयपुरवाटी कस्बे के निकट चिराणा के पास सीकर नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर 2 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई.टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये और एक की मौके पर ही मौत हो गई.

vehicles collided in udaipurwati,udaipurwati Jhunjhnu news,उदयपुरवाटी झुंझुनू की खबर,उदयपुरवाटी निवासी संदीप,र,मृतक शंकर,भार्गव उदयपुरवाटी,सीकर नीमकाथाना स्टेट हाईवे,चिराणा
उदयपुरवाटी के चिराणा में वाहनों की भिड़ंत

By

Published : Jan 19, 2020, 3:31 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती चिराणा के पास सीकर नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर 2 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई. वहीं गाड़ियों की टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. बता दें, कि गाड़ियों की भिड़ंत के बाद गाड़ियों में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उदयपुरवाटी निवासी संदीप,उमेशभार्गव, शंकर भार्गव नागौर निवासी,शिवराज सिंह सहित दुर्घटना में घायल हो गए हैं.

उदयपुरवाटी के चिराणा में वाहनों की भिड़ंत

वहीं उदयपुरवाटी निवासी शंकरलाल भार्गव की मौके पर मौत हो गई.घटनास्थल पर चिराणा निवासी जितेंद्र सेन बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान सड़क पर यह हादसा हो गया.वहीं सड़क हादसे में घायलों को जितेंद्र ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें:राउत ने अमित शाह को बताया मजबूत गृह मंत्री, कहा- बेलगाम विवाद सुलझाने आगे आएं

वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सीकर रेफर कर दिया गया.और प्राथमिक उपचार के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई.वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें:स्पेशल : घूंघट से खुद को किया आजाद, ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहीं महिलाएं

घटनास्थल पर घटी,घटना की जानकारी उदयपुरवाटी पुलिस को दी गई.जिसके बाद उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची.और उसी दौरान मृतक की जांच कर रही पुलिस को कोट निवासी मृतक शंकर भार्गव की जेब से एक लाख रूपये और सोने के आभूषण मिले.और वहीं पुलिस ने मौके पर ही पैसे और जेवारात मृतक शंकर भार्गव के परिजनों को सौप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details