झुंझुनू. शहर के गुढ़ा रोड पर शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार के फाटक को काटकर सभी को बाहर निकाला और बीडीके अस्पताल लेकर आई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार तीन युवक कार से झुंझुनू शहर आ रहे थे. शहर के गुढ़ा रोड के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जाकर टकरा गई. तेज रफ्तार होने के कारण कार दीवार से टकराकर खाली प्लॉट में घुस गई. पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अनिल पुत्र दयानंद निवासी देपलवास को मृत घोषित कर दिया.