सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पुलिस ने करीब 6 सालों से दहेज़ प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
बता दें की आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी मनीषा ने सूरजगढ़ थाना इलाके के दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद 2014 से ही वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद हरियाणा के कुंड गांव के स्टैंड से गिरफ्तार किया है.