झुंझुनूं.जिले के जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने राष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को जल शपथ, पानी के परिंड़े लगाने, पक्षियों के लिए घोसले बनाने की शपथ दिलाई. इस दौरान कहा कि जल होगा तो मनुष्य का जीवन होगा, हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जल को संरक्षित करने और अनावश्यक रूप से जल ना बहे इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है. उन्होंने ने कहा कि जल के विवेकपूर्ण उपयोग, जल शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए अपने परिवार के लोगो और मित्रों को पानी के सदुपयोग के बारे में बताएं.
जल को संरक्षित करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : झुंझुनूं कलेक्टर - स्काउट गाईड की छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली
झुंझुनूं में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर कहा कि जल को संरक्षित करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल ही जीवन को हर व्यक्ति जिम्मेदारी से समझे और जल को बचाने में अपनी महती भूमिका निभाएं. वहीं इस अवसर पर उन्होंने जल शपथ दिलवाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जल मिले, इसका बचाव किया जाएं.
जल ही जीवन को हर व्यक्ति समझे अपनी जिम्मेदारी
कलेक्टर खान ने कहा है कि जल ही जीवन को हर व्यक्ति जिम्मेदारी से समझे और जल को बचाने में अपनी महती भूमिका निभाएं. इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने जल शपथ दिलवाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जल मिले, इसका बचाव किया जाएं. साथ ही हर व्यक्ति इसके आवश्यकतानुसार जल का उपयोग करें. वहीं कलेक्टर ने पक्षियों के लिए परिंड़े लगाकर उनमे पानी और दाना ड़ाला. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में पानी पीने के लिए मटके रख स्वयं पानी पिकर प्याऊ की शुरूवात की.
पढ़ेंःराजस्थान उप चुनाव 2021: आज से नामांकन शुरू, ऑनलाइन भी कर सकेंगे... भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर
स्काउटर्स ने निकाली जागरूकता रैली
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने जल की महत्ता और उसके उपयोग के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी. इस मौके पर जल को बचाने के लिए स्काउट गाईड की छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही इस अवसर पर झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा, सीओ स्काउट महेश कालावत, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कलेक्ट्रेट के परमेश्वर सिंह शेखावत, रामसिंह पूनियां सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.