उदयपुरवाटी (झुंझुनू).कस्बे के जमात में स्थित गणपति मैरिज गार्डन में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह के रूप में बनाए जाने वाले पोषण मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान पोषण मेले का एक माह में दूसरी बार उदयपुरवाटी में आयोजन किया गया.
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी एसडीएम द्वारका प्रसाद गर्ग ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीडीपीओ मुकेश शर्मा ने बताया कि पोषण माह के रूप में मनाए जाने वाले उदयपुरवाटी में द्वितीय ब्लॉक स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें महिला पर्यवेक्षक, नर्सरी टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी ने भाग लिया है.
उदयपुरवाटी में पोषण मेले का आयोजन पढ़ें- भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 25 हजार का जुर्माना
इस दौरान महिलाओं की मेडिकल विभाग के सहयोग से एनीमिया जांच की गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी शर्मा ने महिलाओं का संबोधन करते हुए गर्भवती के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. एससीबीओ दुर्गा चौधरी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी की ओर से की जा रही सेवाओं का पुण्य कार्य माननीय राष्ट्रीय निर्माण की उनकी अहम भूमिका बताते हुए उनकी प्रशंसा की.
वहीं कार्यक्रम में भजनों के माध्यम से फतेहपुर की पार्टी की ओर से राजेन्द्र लोककला पार्टी की ओर से कुपोषण मिटाने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ संबंधित प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में कुपोषण अभियान के ब्लॉक समन्वयक श्यामसुंदर जांगिड़, बीएल, अनिल शर्मा, सुभाष सैनी, महिला पर्यवेक्षक तारामणि, प्रियंका, सुनीता, मधु, रामबाई, सीमा वर्मा, अलका, कनिष्ठ लेखाकार पिंटू मीणा, श्योकरण, सुमन, सुनीता, ममता, सरोज, अनीता, गीता, सहित सभी उपस्थित थे. बता दें कि कार्यक्रम का संचालन मधु चौधरी ने किया. देवराज सिंह, सुभाष सैनी, सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल रहे.