राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण मेले का आयोजन, 'बोलो एप' के बारे में दी जानकारी - jhunjhunu news

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में महिला बाल विकास विभाग की ओर से पोषण जागरूक रैली और पोषण मेले का आयोजन किया गया. मेले में लोगों को खान-पान और पोषण से जुड़ी जानकारी दी गई. मेले में कई स्टॉल्स भी लगाए गए. जिनमें बच्चों के वजन से लेकर उनकी लंबाई नापने सहित अन्य जानकारियां दी गई.

jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Sep 11, 2019, 6:48 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). उदयपुरवाटी कस्बे के जमात में महिला बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को पोषण जागरूक रैली और पोषण मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण मेले का शुभारंभ किया गया. मेले में स्टॉल्स पर बच्चों के वजन से लेकर उनकी लंबाई नापने सहित अन्य जानकारियों दी गई.

उदयपुरवाटी में आयोजित हुआ पोषण मेले का आयोजन

मेले में सब्जी फल खाने की विधि भी समझाई गई, जिसमें स्टॉल लगाकर आए हुए लोगों को जानकारी के माध्यम से जानकारी दी. जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के अलावा अन्य रस्म हुई 6 महीने के बच्चे की माता को मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया. समारोह में मुकेश शर्मा सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज महत्वपूर्ण सेवाएं दी जा रही है, इसकी आंगनबाड़ी स्वास्थ्य सेवा समाज के लिए बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले

पोषण मेले माह के दौरान पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों और महिला बाल विकास विभाग की ओर से नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए गूगल के जरिए 'बोल ऐप' के नाम का ऐप लॉन्च किया गया है. तारामणि ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सितम्बर माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अनीता देवी ने पालनहार योजना की पात्रता और आवेदन पत्र को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

यह भी पढ़ें. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शहीदों को नमन कर शुरू किया अपना कार्यकाल

पोषण मेले में परियोजना के 224 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, राष्ट्रीय पोषण अभियान के ब्लॉक समन्वयक श्याम सुंदर जांगिड़, बी पी ए अनिल शर्मा, महिला पर्यवेक्षक सीमा वर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक मधु ने किया अंत में सीडीपीओ मुकेश शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details