झुंझुनू. जिले के लिए शनिवार का दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बेहद खतरनाक रहा और एक ही दिन में 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शनिवार सुबह 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं, रात को दो अन्य मरीजों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. साथ ही रविवार सुबह भी एक और दुबई से लौटा हुआ व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. वहीं, इससे पहले 18 दिन में 9 मरीज आए थे.
झुंझुनू में लगातार बढ़ रही Corona Positive की संख्या पढ़ें:कोरोना संकट: सही समय पर सही फैसले लिए गए, केंद्र सरकार ने भी की सराहना : CM गहलोत
इस तरह अब झुंझुनू जिले से पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 18 हो गई है. इनमें 9 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे हुए जमात के लोग हैं. वहीं, कोरोना वायरस से पॉजिटिव पॉजिटिव मरीजों में दो नवलगढ़ ब्लॉक के हैं. इससे पहले इस ब्लॉक में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था.
तबलीगी जमात में शामिल 76 लोग चिन्हित, रिपोर्ट का इंतजार
झुंझुनू में तबलीगी जमात मे शामिल 76 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. इनमें से 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. आशंका यही है कि अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. अगर उनमें भी कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो इससे जिले में खौफ और बढ़ जाएगा.
जिला प्रशासन मुस्तैद, सभी की गतिविधियों की मॉनिटरिंग जारी
कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा जिले में 5 क्वॉरेंटाइन और 5 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. शहर के सार्वजनिक स्थानों और बाजारों सहित विभिन्न क्षेत्रों को नगर परिषद की ओर से सैनिटाइज किया जा रहा है. जिले में अब तक 1400 से अधिक सैंपल जयपुर जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें 1251 लोग निगेटिव, 18 पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही इनमें 6 मरीज वापस सही होकर निगेटिव हो चुके है. वहीं, 142 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी हैं.