राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: NEET और JEE एग्जाम को लेकर NSUI ने केंद्र सरकार को चेताया

NEET और JEE की परीक्षा के विरोध में झुंझुनू में शुक्रवार को एनएसयूआई संगठन की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि हमारी संगठन परीक्षा के विरोध में नहीं है, बल्कि एग्जाम टाइमिंग के विरोध में है.

झुंझुनू की खबर  राजस्थान की खबर  परीक्षा का विरोध  छात्र संगठन एनएसयूआई  NEET और JEE की परीक्षा  झुंझुनू जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़  jhunjhunu news  rajasthan news  exams protest  student organization NSUI  NEET and JEE exams  jhunjhunu district president ankit jakhar
एनएसयूआई ने केन्द्र सरकार को चेताया

By

Published : Aug 28, 2020, 7:11 PM IST

झुंझुनू.कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से केन्द्र सरकार को चेताया गया है कि सरकार केवल एक जिद के चलते छात्रों को मौत की ओर धकेल रही है. लेकिन एनएसयूआई ऐसा नहीं होने देगा. इसके चलते देश भर में हो रहे प्रदर्शन के तहत झुंझुनू में संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टरी पर धरना दिया. झुंझुनू एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने खुद क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे. इससे पहले छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि हमारी संगठन परीक्षा के विरोध में नहीं है, उनका विरोध केवल परीक्षा की टाइमिंग को लेकर है.

एनएसयूआई ने केन्द्र सरकार को चेताया

संगठन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए और मास्क लगाकर धरना दिया गया. इस दौरान छात्रों ने मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, केन्द्र सरकार होश में आओ, नरेन्द्र मोदी छात्र विरोधी, दोनों परीक्षाएं निरस्त करो, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो, मोदी सरकार मुर्दाबाद और एनएसयूआई जिंदाबाद के नारे लगाए.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर में नीट और जेईई के विरोध में आमने-सामने हुए कांग्रेसी और भाजपाई

वहीं एनएसयूआई के झुंझुनू जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़ ने कहा कि बिहार में तो परीक्षा के केवल दो सेंटर बनाए हैं और दोनों ही जगह बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में सवाल यह है कि छात्र परीक्षा देने कैसे पहुंचेंगे और सरकार की ऐसी क्या जिद है कि अभी परीक्षा करवाना चाह रही है. जब भी स्थितियां सामान्य हो जाएं तो उसके बाद परीक्षा करवा ली जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details