झुंझुनू.कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से केन्द्र सरकार को चेताया गया है कि सरकार केवल एक जिद के चलते छात्रों को मौत की ओर धकेल रही है. लेकिन एनएसयूआई ऐसा नहीं होने देगा. इसके चलते देश भर में हो रहे प्रदर्शन के तहत झुंझुनू में संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टरी पर धरना दिया. झुंझुनू एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने खुद क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे. इससे पहले छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और कहा कि हमारी संगठन परीक्षा के विरोध में नहीं है, उनका विरोध केवल परीक्षा की टाइमिंग को लेकर है.
संगठन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए और मास्क लगाकर धरना दिया गया. इस दौरान छात्रों ने मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, केन्द्र सरकार होश में आओ, नरेन्द्र मोदी छात्र विरोधी, दोनों परीक्षाएं निरस्त करो, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो, मोदी सरकार मुर्दाबाद और एनएसयूआई जिंदाबाद के नारे लगाए.